शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने विजेताओं से की बात और दी बधाई
भोपाल । राजस्थान स्कूल खेल प्रभारी अशोक व्यास ने बताया कि छोटे से गाँव हिरावती (लाडनूं ) की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराने वाली कविता डूडी को बधाई 💐💐 कविता ने आज भोपाल(मध्यप्रदेश) में आयोजित 66 वीं नेशनल स्कूल गेम्स कॉम्पिटशन की 3000 मीटर रेस वॉक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है 🥇 राजस्थान शिक्षा निदेशालय के पर्यवेक्षक शंकर पुरोहित ने बताया कि ऐसा गाँव जो अभी तक ग्राम पंचायत भी नहीं बना है वहाँ की प्रतिभाओं को तराशकर आज इस मुक़ाम तक पहुँचाने वाले गुरुजी रामनिवासजी साहू ,उनकी पूरी टीम, विद्यालय परिवार और समस्त ग्रामवासीयों को भी बहुत बहुत बधाई 💐 उम्मीद है कि यहाँ से निकले चैम्पियन एक दिन ओलंपिक और कॉमनवेल्थ में ज़रूर खेलेंगे।