पूरी दुनिया में विरोध
सेंट पीटसबर्ग । यूक्रेन से युद्ध के बीच शुक्रवार को रूस के सेंट पीट्सबर्ग में लड़ाई के विरोध में रूस के लोगों ने प्रदर्शन किया। रूसी नागरिकों का कहना है कि यूक्रेन हमारा दुश्मन नहीं है उन्होंने राष्ट्रपति से अपील की है कि शीघ्र युद्ध विराम करना चाहिए ।
पुतिन की चेतावनी
रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन की सेना को चेतावनी दी है कि वह शीघ्र ही अपनी सरकार को बेदखल करें और उसे आतंकी नशेड़ी और नियो नाजी बताया। उन्होंने कहा कि यदि रूसी सेना हथियार डाल दे तो वार्ता संभव हो सकती है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति का आरोप
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दुनिया पर आरोप लगाया है कि पूरी दुनिया ने यूक्रेन को रूस से लड़ने के लिए अकेला छोड़ कर मानवता के प्रति अच्छा संदेश नहीं दिया है। उन्होंने यूरोप के नागरिकों से अपील की है कि वह युद्ध का पुरजोर विरोध करें।