नए खेलों को भी मान्यता
शिक्षा विभाग राजस्थान में इस वर्ष से स्कूली खेलकूद में 30 नए खेलों को जोड़ा है जिनको स्कूली खेलकूद में पहले मान्यता नहीं थी । यह खेल केवल खेल संघों के माध्यम से खेले जाते थे कई दफा खेल संघ द्वारा जारी प्रमाण पत्रों को राज्य सरकार की सभी भर्तियों में माना नहीं जाता था । लेकिन अब स्कूली खेलकूद में इन खेलों को शामिल करने से इन खेलों से जुड़े खिलाड़ियों को भी राजकीय सेवाओं में नौकरी पाने के लिए उपयोगी होंगे ।30 नए खेलों में शामिल शतरंज खेल का राज्य स्तरीय टूर्नामेंट बीकानेर में खेला जाएगा । वैसे भी शतरंज खेल पर बीकानेर का सदैव दब दबा रहा है ।
शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला की पहल
कैबिनेट शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने भी शतरंज खेल को राजस्थान के प्रत्येक स्कूल में लागू करने के लिए भी अलग से बजट जारी किया है। प्रत्येक तीसरे शनिवार को सभी विद्यार्थी शतरंज खेल के मोहरे चलाएंगे ।
बीकानेर में पांच अन्य खेलों का राज्य स्तरीय आयोजन
शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार के खेल समन्वयक एवं प्रभारी अशोक कुमार व्यास ने बताया कि बीकानेर में शतरंज के अलावा नए खेलों में शामिल रोलर स्केटिंग वेटलिफ्टिंग पावरलिफ्टिंग रस्साकशी और ताइकांडो के राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं बीकानेर में आयोजित की जा रही है।
लगभग 500 खिलाड़ी जुटेंगे
पूरे राज्य में जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के बाद में विजेता रहे खिलाड़ी बीकानेर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 14 से 18 नवंबर तक एकत्रित होंगे । बीकानेर में होने वाले इस राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता 17- 19 छात्र – छात्रा का जिम्मा बीकानेर के रमेश इंग्लिश स्कूल को सौंपा गया है। स्कूल की निदेशक श्रीमती सेणुका हर्ष ने बताया कि पूरे राज्य से लगभग 500 खिलाड़ियों के आने की संभावना है। सभी खिलाड़ियों के रुकने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा विभिन्न स्कूलों में व्यवस्था की गई है। बाहर से आने वाले सभी खिलाडि़यों के लिए कंट्रोल रेट पर मैस की व्यवस्था भी की जा रही है । अंतरराष्ट्रीय नियमों पर आधारित होने वाले इन मैचों में बीकानेर के पूर्व खिलाड़ी बुलाकी हर्ष हर्षवर्धन हर्ष भवानी शंकर आचार्य अपनी टीम के साथ आयोजन को सफल बनाने के लिए उत्साहित हैं
शिक्षा विभाग तैयारियों में जुटा
शिक्षा अधिकारी माध्यमिक खेलकूद अधिकारी अनिल बोरा और प्रभारी रामकुमार पुरोहित ने बताया कि कैबिनेट शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला के गृह जिले में होने वाले शतरंज और अन्य खेलो के बड़े आयोजन को लेकर जिला स्तर पर विभिन्न टीमों का गठन किया जा रहा है बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के लिए आवास व्यवस्था के लिए विद्यालयों एवं अन्य स्थानों पर इनकी व्यवस्था करने का प्रयास किया जा रहा है।