Fri. Feb 14th, 2025

File photo

सडक सुरक्षा जागरूकता की गतिविधियां भी होगी

बीकानेर, 22 जनवरी। ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के दस वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 22 जनवरी से 8 मार्च तक जिला एवं ब्लॉक स्तर पर विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसकी शुरुआत बुधवार को बाइक रैली से होगी। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक श्री कावेंद्र सागर प्रातः 11 बजे जूनागढ़ के आगे से इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ अनुराधा सक्सेना ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारम्भ महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के प्रति जागरूकता के मद्देनजर बाइक रैली से होगा। रैली जूनागढ़ से जयपुर रोड स्थित महिला अधिकारिता कार्यालय तक निकाली जाएगी। रैली में पुलिस विभाग की निर्भया स्क्वाईड, कालिका टीम सदस्य, विधि राजकीय व निजी कॉलेज के विद्यार्थी शामिल होंगे। रैली में परिवहन विभाग द्वारा सडक सुरक्षा जागरूकता की गतिविधियां की जाएंगी। परिवहन विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को निःशुल्क हेलमेट वितरित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *