उदयपुर । भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य का उदयपुर में आयोजित स्वर्गीय सुंदर सिंह भंडारी के स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि असम के राज्यपाल एवं पूर्व भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया थे। कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समाजवकों को आमंत्रित किया गया था।
वरिष्ठ नेता सत्य प्रकाश आचार्य हाल ही में अभी लोकसभा चुनाव में बीकानेर लोकसभा क्षेत्र के संयोजक भी थे और उनके अथक प्रयास एवं समन्वय से भाजपा को लोकसभा की चौथी बार सीट हासिल करने का अवसर मिला।
