Thu. Nov 13th, 2025

*पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय-3 में हुआ सघन पौधारोपण, बीकानेर, 22 जुलाई। पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय-3 नाल में मंगलवार को नाबार्ड के तत्वावधान में 150 पौधे लगाए गए। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।

समारोह में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक रमेश तांबिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण का सघन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने प्रत्येक पौधे की देखभाल करने का आह्वान किया। नाबार्ड की गतिविधियों के बारे में बताया और जीवन में शिक्षा के महत्व की जानकारी दी।

जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. हरि शंकर आचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के तहत इस वर्ष प्रदेश में दस करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें प्रत्येक व्यक्ति अपनी भागीदारी निभाएं। प्रदेश को हरा-भरा बनाने में प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका महत्वपूर्ण है।

विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप चौधरी ने विद्यालय की शैक्षणेत्तर गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ खेल सहित अन्य गतिविधियों में भी अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। इस दौरान अतिथियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने पौधारोपण किया।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती स्नेह मीना ने किया। श्री शौकत अली ने स्वागत उद्बोधन दिया। श्री ओमप्रकाश दर्जी ने आभार जताया।

*इन विद्यार्थियों का किया सम्मान*

इस दौरान अतिथियों विद्यालय की पूर्व छात्रा चेताली पंवार का प्रेरणा कार्यक्रम के तहत वडनगर और युविका कार्यक्रम के तेहत जापान जाने पर सम्मान किया गया। वहीं तमन्ना छाबड़ा और माही मुस्कान को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *