आज बसंत पंचमी का पर्व है। कमल पुष्प पर विराजमान हाथों में वीणा और पुस्तक लिए मां सरस्वती का पूजन किया जाता है । यह दिन विद्यार्थियों के लिए विशेष माना जाता है । यह मान्यता है की मां सरस्वती विद्या की देवी है ।इसकी आराधना से व्यक्ति को बुद्धि बल प्राप्त होता है और उसकी यश में वृद्धि होती है । आज के दिन विद्यार्थी नई कलम खरीद कर उससे विद्यारंभ करता है और संगीत से जुड़े लोग अपने वाद्य यंत्रों की विशेष पूजा अर्चना भी करते हैं । बसंत पंचमी का पर्व विशेष रूप से विद्यालयों में मनाया जाता है । शिक्षक समूह और विद्यार्थी मिलकर मां सरस्वती का विद्यालय में पूजन करते हैं । इस दिन मां सरस्वती के पीले रंग के वस्त्र अबीर गुलाल और मिठाई चढ़ाई जाती हैं।