जयपुर ,राजस्थान में पिछले माह अचानक बढे़ कोरोना के संक्रमण के कारण राजस्थान के नगरीय और नगर निकाय क्षेत्रों में नर्सरी से 12वीं के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था । लेकिन धीरे-धीरे संक्रमण कम होने के चलते राज्य सरकार के गृह मंत्रालय ने 1 फरवरी से चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है । आज से कक्षा 10 ,11 व 12 के विद्यार्थियों को स्कूल जाने की अनुमति प्रदान की गई है। राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि सभी स्कूल को ऑनलाइन एजुकेशन भी जारी रखनी होगी । ऑफलाइन कक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को अपने अभिभावकों से लिखित अनुमति प्राप्त कर विद्यालय में जमा करवानी होगी । सभी विद्यार्थियों को कोरोना की गाइड लाइन का अति आवश्यक रूप से पालन करना पड़ेगा । कक्षा 6 से 9 के विद्यार्थियों को 10 फरवरी से स्कूल जाने के आदेश दिए गए हैं ।
