प्रदेश प्रभारी करेंगे सर्वसम्मति का प्रयास
बीकानेर । भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष की आज घोषणा हो सकती है । कल रविवार को संभाग कार्यालय में सात दावेदारों ने अपनी उम्मीदवारी के आवेदन पत्र जमा कराए हैं । आज प्रदेश स्तर के नेता इन साथ दावेदारों में से किसी एक को भाजपा का जिला अध्यक्ष घोषित करेंगे। सूत्रों ने बताया कि सर्वसम्मति के प्रयास किए जाएंगे।
सात उम्मीदवार मैदान में
भाजपा की सरकार राजस्थान में होने के कारण जिला अध्यक्ष पद पर हर कोई नेता अपना कब्जा जमाना चाहता है। इसलिए इस पदके लिए स्थानीय नेता इस पद के लिए भी प्रदेश और राष्ट्र स्तर तक के नेताओं तक संपर्क कर अपनी दावेदारी मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं।
इनकी है मजबूत दावेदारी
जिला अध्यक्ष पद के लिए महावीर रांका, मोहन सुराणा, अविनाश जोशी, अशोक प्रजापत ,सुमन छाजेड़, राजेंद्र पवार , अनिल शुक्ला ने अपनी दावेदारी की है।