बच्चों में साहित्य के प्रति रुचि पैदा करने के लिए हर वर्ष बीकानेर में चिल्ड्रन लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है इसी को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी 25 ,26 व 27 दिसंबर को तीन दिवसीय यह फेस्टिवल मनाया जा रहा है कार्यक्रम का आयोजन अंतोदय नगर स्थित रमेश इंग्लिश स्कूल में किया जा रहा है । कार्यक्रम की संयोजिका रेणुका हर्ष ने बताया कि आज के कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय नाट्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ अर्जुन देव चारण ने किया। कार्यक्रम में में वरिष्ठ साहित्यकार रंगकर्मी मधु आचार्य आशा वादी के साथ बीकानेर के अनेक साहित्यकार उपस्थित थे। बीकानेर के

अनेकों स्कूलों के लगभग 200 से ज्यादा विद्यार्थी चिल्ड्रन लिटरेचर फेस्टिवल में हिस्सा ले रहे हैं। विद्यार्थियों को इस फेस्टिवल के दौरान रंगकर्म ,रचनात्मक लेखन, पेंटिंग ,विभिन्न भाषाओं का संप्रेषण एवं कार्टून के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
सरताज व सरवर खान को CLF अवार्ड
कार्यक्रम से जुड़े हरीश बी शर्मा ने बताया कि इस वर्ष का CLF अवार्ड जैसलमेर के सरवर खान व सरताज अली की जोड़ी को दिया जाएगा । अवॉर्ड सेरेमनी में बीकानेर जिला कलेक्टर नमित मेहता मुख्य अतिथि होंगे ।
