होलिका दहन तक लगातार चंग धमाल के होंगें कार्यक्रम
बीकानेर। 3 फरवरी,छोटी काशी कहे जाने वाले बीकानेर में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सरस्वती पूजन के साथ विधि वत चंग पूजन करके चंग धमाल की शुरुआत होती है और होलिका दहन तक लगातार चंग धमाल के कार्यक्रम शहर में जगह जगह आयोजित होते रहते है। इसी कड़ी में अंदरूनी शहर के लालानी व्यासो के चौक में सरस्वती पूजन के साथ चंग धमाल की शुरुआत की गई । आज के कार्यक्रम में अजय पुरोहित, संदीप व्यास, अभिषेक पुरोहित, मुकुंद व्यास, मनोज पुरोहित , विष्णु व्यास,आनंद आचार्य, पुरुषोत्तम चुरा, बिट्ठल चुरा,राजकुमार व्यास, भुवनेश भारतीय आदि उपस्थित थे।