खेल दिवस पर मंगलवार को होगा कार्यक्रम
बीकानेर, 28 अगस्त। खेल दिवस के अवसर पर पश्चिमी राजस्थान खेल लेखक संघ और गुरुदेव साइकिलिंग अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार सायं 6 बजे नाल रोड स्थित एकेडमी कार्यालय में खेल प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा होंगे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जुगल किशोर व्यास मौजूद रहेंगे। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय साइक्लिस्ट मोनिका जाट को झंवर लाल व्यास रंगीला स्मृति राज्य स्तरीय पुरस्कार दिया जाएगा। श्रवण कुमार डूडी को सर्वश्रेष्ठ खेल प्रशिक्षक, शिव शंकर बोहरा को सर्वश्रेष्ठ वरिष्ठ खिलाड़ी और डेजर्ट साइन क्रिकेट एकेडमी को सर्वश्रेष्ठ खेल संस्था के रूप में पुरुस्कृत किया जाएगा। इसके बाद राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय साइकिल धावकों द्वारा साइकिल रैली निकाली जाएगी। कार्यक्रम की तैयारी के लिए सोमवार को आयोजित बैठक में संघ अध्यक्ष मनोज व्यास, मनीष जोशी, आत्मा राम भाटी, बसंत आचार्य, हरि शंकर आचार्य, एकेडमी के किशन पुरोहित आदि मौजूद रहे।