बीकानेर,बजरंग धोरा हनुमान मंदिर में इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरि ओम शास्त्री डॉ, महेश शर्मा पूर्व प्रभारी सेटेलाईट हास्पीटल ,पंडित रामदेव बोहरा श्रीडूंगरगढ़ ,महेश शर्मा झुंझुनू प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ ,विनोद पुरोहित ,पुजारी जी वाईस चेयरमैन झुन्झुनूं, शिवकुमार पांडिया पूर्व पार्षद,प्रदीप उपाध्याय पार्षद , मनोज शर्मा पुलिस निरीक्षक बीकानेर, रामजीवन व्यास संपादक छन्याति पत्रिका के अतिथि में संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर श्रीगंगानगर से पधारे हरिओम शास्त्री ने कहा कि यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि भी ब्राह्मण समाज की पत्रिका के द्वारा यह कैलेंडर निकल गया है जिसमें समाज की तिथियां ऋषि विशेष प्रोग्राम की जानकारियां दी गई है मैं आभार व्यक्त करता हूं छन्याति पत्रिका का।
इस अवसर पर पंडित रामदेव बोहरा श्री डूंगरगढ़ ने कहा कि मैं छन्याति पत्रिका से 20 वर्षों से जुड़ा हुआ हूं यह पत्रिका नियमित आती है तथा सामाजिक सरोकारों में इसकी पूर्ण भूमिका रहती है ।
महेश बीसावालिया भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने प्रसन्नता व्यक्त की कहा की छन्याति पत्रिका समय-समय पर समाज के कार्यक्रम करा ती रहती है तथा ब्राह्मण समाज की हर एक सम्मेलन में उपस्थिति रहती है ।
इस अवसर पर छन्याति
पत्रिका के संपादक ने उपस्थित सभी सदस्यों को कहा कि आपने जो समाज के लिए समय निकाला है इसके लिए आप साधुवाद के पात्र हैं तथा पत्रिका परिवार हर वक्त आपके साथ तत्पर रहेगा। पुलिस निरीक्षक मनोज शर्मा ने कहा कि समाज जनमानस के सारोकार मे छन्याति पत्रिका की उल्लेखनीय भूमिका रहती है ।
भाजपा युवा नेता कैलाश पारीक ने अपने सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत भाषण देते हुए कहा कि छन्याति पत्रिका द्वारा चार वेबीनार सम्मेलन तीन अविवाहित युवक युवतियां का परिचय सम्मेलन कराए गए जिसमेंआज तक 500रिश्ते हूए है ,ब्राह्मण समाज के कई रिश्ते हुए इस अवसर पर मनोज शर्मा पुलिस निरीक्षक बीकानेर, मनीष पारीक प्रेस जनरल लिस्ट प्रेस फोटोग्राफर का लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड में नाम आने पर पत्रिका परिवार द्वारा अभिनंदन एवं सम्मान किया गया तथा राष्ट्रपति पुरस्कार दीपक जोशी का भी सम्मान किया गया
इस अवसर पर प्रदीप उपाध्याय पार्षद शिवकुमार पांडिया ,पूर्व पार्षद हरिकिशन जोशी भाजपा सुमन पारीक जय किशन पारीक कर्मचारी नेता दीनदयाल सारस्वत श्याम सारस्वत हैमासर, दीनदयाल सारस्वत श्रीडूंगरगढ़,महावीर सारस्वत अनिल जोशी अनिल जोशी घनश्याम पारीक लक्ष्मीकांत पांडिया, सुधा शर्मा सुमन पारीक ममता व्यास डॉ मनाली व्यास वैदेही पारीक हरिकिशन व्यास विजय कुमार जोशी उत्तम पांडे गिरिराज व्यास नथमल पुरोहित आदि उपस्थित थे।
