Sat. Dec 14th, 2024

इस बार राज्य स्तरीय होगा आयोजन

संगीत नाटक अकादमी ,नई दिल्ली का भी रहेगा सहयोग

बीकानेर, 8 फरवरी। बीकानेर में एक बार फिर चिल्ड्रन लिटरेचर एंड कल्चरल फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है। आमतौर पर दिसम्बर में होने वाला ये अनूठा आयोजन इस बार दस फरवरी से बारह फरवरी तक अंत्योदय नगर स्थित रमेश इंग्लिश स्कूल में होगा। इस बार साहित्य के साथ ही संगीत, नाटक और नृत्य को भी इस आयोजन का हिस्सा बनाया गया है।
संगीत नाटक अकादेमी नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित हो रहे इस फेस्टिवल में बच्चों को  ही एंट्री दी जाएगी। कक्षा छह से नौ तक के स्कूली स्टूडेंट्स इस बार भी अपने स्कूल के माध्यम से या फिर सीधे तौर पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। आयोजन सचिव सेणुका हर्ष ने बताया कि इस दौरान घूमर वर्कशाॅप भी होगी। इसके साथ बच्चों को कत्थक सहित अन्य नृत्य का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। लोक वाद्यों में रावण हत्था सहित नगाड़ा व अन्य वाद्य यंत्रों के बारे में बच्चों को जानकारी दी जाएगी। साथ ही बच्चों में रंगमंच के प्रति रुचि जागृत करने के लिए थियेटर कार्यशाला होगी।
आयोजन में वरिष्ठ साहित्यकार व नाटककार अर्जुनदेव चारण, संगीत नाटक अकादेमी के सदस्य मधु आचार्य “आशावादी”, वरिष्ठ साहित्यकार राजेश विद्रोही, कत्थक नृत्यांगना वीणा जोशी, राजेश जोशी, चित्रकार मोना सरदार डूडी, कवियित्री डॉ. निकिता त्रिवेदी, साहित्यकार हरीश बी. शर्मा, संगीत नाटक अकादमी के अवार्डी आशीष देव चारण और गगन मिश्रा सहित अनेक लोक कलाकार भी हिस्सा लेंगे। बारह फरवरी को चिल्ड्रन लिटरेचर फेस्टिवल अवार्ड भी दिया जाएगा, जिसका नाम बाद में घोषित होगा ।

बीकानेर के अलावा राजस्थान के अन्य जिलों से भी होंगे सहभागी

इस बार इस फेस्टिवल में बीकानेर के अलावा जयपुर, जोधपुर, पाली, उदयपुर, नागौर, श्रीगंगानगर, झुंझुनूं सहित अनेक जिलों से स्टूडेंट्स बीकानेर आ रहे हैं। बीकानेर के अनेक प्राइवेट स्कूल भी इस आयोजन में रुचि ले रहे हैं। इन स्कूल्स के स्टूडेंट्स भी हिस्सा लेंगे।

*लोगो का विमोचन*

इस आयोजन का लोगो भी रमेश इंग्लिश स्कूल के ऑडिटोरिय में जारी किया गया। लोगो का विमोचन नगर विकास न्यास के पूर्व चैयरमेन महावीर रांका, विजय मोहन जोशी, साहित्यकार मधु आचार्य, रमेश इंग्लिश स्कूल के निदेशक अमिताभ हर्ष और प्रिंसिपल सेणुका हर्ष ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *