बीकानेर । शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार के प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने कक्षा 5 के बोर्ड तर्ज पर ऑनलाइन फॉर्म भरवाने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है । परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का ऑनलाइन फॉर्म भरवाया जाना आवश्यक होगा। समस्त कार्रवाई की जिम्मेदारी विद्यालय स्तर पर ही होगी । राजकीय विद्यालयों को शाला दर्पण एवं गैर राजकीय विद्यालयों को आरटीई पोर्टल पर अपने सभी विद्यार्थियों के ऑनलाइन फॉर्म 10 फरवरी से 6 मार्च तक भरने होंगे। विभाग ने निर्देश जारी करते हुए सभी विद्यालयों को उनके विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 5 के विद्यार्थियों के डाटा अपडेट करने के लिए कहा है और निर्धारित तिथि के बीच ऑनलाइन फॉर्म भरने की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश जारी किए है।