स्रोत चंद्रकांत व्यास अध्यक्ष बीकानेर जॉन
कोलकाता पश्चिम बंगाल के होटल द वेस्टिन में 28 और 29 दिसंबर को आॅल इंडिया पंजाब नैशनल बैंक अधिकारी ऐसोसियेशन की दो दिवसीय आठवीं सी ई सी मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी एसोसिएशन एआईपीएनबीओए के पूरे भारत में 163 मंडलों से सचिव एवं अध्यक्षो ने भाग लिया । इस मीटिंग में पंजाब नैशनल बैंक के देशभर के 163 मंडलों से आये 350 से अधिक ऐसोसियेशन के पदाधिकारियों ने भाग लिया ,एआईपीएनबीओए बैंकिंग इंडस्ट्री का एक बड़ा अधिकारी संगठन है तथा पंजाब नेशनल बैंक के लगभग 42000 अधिकारियों का नेतृत्व करता है ।अखिल भारतीय स्तर के इस संगठन के महासचिव दिलीप शाहा ने बताया कि यह बैंकिंग इंडस्ट्री का एक बड़ा संगठन है तथा बैंक के अधिकारियों की हितों की रक्षा के लिए हमेशा प्रतिबद्द रहता है , संगठन सचिव विक्रमसिंह पूनिया के अनुसार यें संगठन पदाधिकारियों के साथ नियमित तौर पर मीटिंग करके अधिकारियों के अधिकारों के हितों की रक्षा सुनिश्चित करता है ।पंजाब नेशनल बैंक के बीकानेर मंडल के सचिव श्री राम प्रताप गोदारा और अध्यक्ष श्री चंद्रकांत व्यास ने इस मीटिंग में भाग लिया तथा पंजाब नैशनल बैंक के बीकानेर मंडल में कार्यरत सभी अधिकारियों की समस्याओं से अवगत करवाया, पंजाब नेशनल बैंक के हर मंडल के पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के अधिकारियों की समस्याओं को इस मीटिंग के पटल पर रखा जाता है तथा संगठन की केंद्रीय कमेटी द्वारा उक्त समस्याओं को बैंक के मैनेजमेंट के साथ मीटिंग करके उनका निराकरण किया जाता है। पिछले कुछ सालों में देखने में आया है कि बैंकों में कार्यभार की अधिकता एंव स्टाफ की कमी के कारण अधिकांश अधिकारी स्टाफ दबाव में कार्य करते है एवं उन्हें अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसके लिए यह संगठन अधिकारियों के अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहता है एवं समय-समय पर उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए मीटिंग में आयोजित करता है ।