भजनलाल सरकार की 2024 की पहली हार
कांग्रेस में विजय की खुशी
गंगानगर । सरकार ने मंत्री बनाया जनता ने नकारा भजनलाल सरकार के बिना विधायक बने सुरेंद्र पाल टीटी को मंत्री बनाना भारी पड़ गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कार्यकाल के पहले विधानसभा चुनाव में ही उनका हार का सामना करना पड़ा। करणपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल टीटी को कुनर ने भारी मतों से हरा दिया। भजनलाल सरकार ने उनको बिना विधायक बने ही मंत्री पद की शपथ दिलवाकर विभागों का बंटवारा भी कर दिया। लेकिन करणपुर की जनता ने इन सभी प्रलोभन को नकारते हुए कुनर को अपना विधायक चुन लिया। विजय प्रत्याशी कुनर ने लोकतंत्र की जीत बताया जबकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने हार पर मंथन करने की बात कही।