शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने किया उद्घाटन
जयपुर । शिक्षा विभाग राजस्थान ने नवाचार करते हुए अपने कर्मचारियों और शिक्षकों के लिए ड्यूटी मॉनिटरिंग माड्यूल की शुरुआत की है । इस मॉड्यूल के माध्यम से शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारियों को अपने मूल कार्य से अन्य स्थान पर प्रतिनियुक्ति अथवा ड्यूटी पर भेजने के लिए इस मॉड्यूल का उपयोग किया जाएग । यह माड्यूल ऑनलाइन रहेगा इसकी मॉनिटरिंग शिक्षा विभाग के जिला स्तर से राज्य स्तर तक के अधिकारी करेंगे। अब किसी भी कर्मचारी को ऑफलाइन प्रति व्यक्ति पर नहीं भेजा जाएगा इससे अधिकारियों और कर्मचारियों की मिली भगत पर अंकुश लगेगा और लंबे समय तक अपने मूल कार्य से अन्य स्थान पर प्रति नियुक्त रहने वाले कर्मचारियों का इस मॉड्यूल के माध्यम से पता चलता रहेगा।
इन कार्यों के लिए होती है प्रति नियुक्ति
शिक्षा विभाग कर्मचारी एवं शिक्षकों की अपने मूल कार्य के अलावा विभिन्न कार्य हेतु प्रति नियुक्त किया जाता है इसमें मूल रूप से प्रशिक्षण कार्य चुनाव कार्य जनगणना प्रतियोगी परीक्षा खेलकूद प्रतियोगिताएं विज्ञान मेले के लिए कर्मचारियों को प्रतिनियुक्ति पर भेजा जाता है।
15 दिन की समय सीमा निर्धारित
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस मॉड्यूल का उद्घाटन करते हुए स्पष्ट किया कि केवल 15 दिनों तक के लिए किसी कर्मचारी या शिक्षक को प्रतिनियुक्ति पर भेजा जा सकेगा।