Fri. Nov 8th, 2024

new7zones चैनल द्वारा पूरे राजस्थान से राजनीतिक विश्लेषकों का पैनल तैयार करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं । आगामी महीनों में होने वाले विधानसभा एवं 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पूरे राजस्थान से राजनीतिक विषय पर पकड़ रखने वाले अनुभवी विश्लेषकों का पैनल तैयार किया जाएगा इसके लिए राजस्थान के प्रत्येक संभाग एँवम जिला स्तर पर पैनलिस्ट नियुक्त करने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं । इच्छुक व्यक्ति अपना संपूर्ण अनुभव का ब्यौरा मय बायोडाटा प्रेषित कर सकते हैं।  चैनल के प्रभारी मनोज व्यास ने बताया कि निष्पक्ष छवि वाले व्यक्तियों को ही पैनल में शामिल किया जाएगा।

सर्वे पर भी होगा काम

आगामी विधानसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमाने वाले प्रत्याशियों के बारे में जनता के बीच जाकर भी सर्वे किया जाएगा और जनता से रायशुमारी की जाएगी कि इन प्रत्याशियों ने पिछले 5 वर्ष तक अपने क्षेत्र में जनता के प्रति कितने उपलब्ध रहे और जनता के प्रति उन्होंने कितनी जिम्मेदारी निभाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *