मिशन 2024 पर नजरें
देश में आगामी विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए देश की दो बड़ी और कई क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टियां पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है । एक तरफ राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा के लिए निकल पड़े हैं तो बीजेपी के शीर्ष नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह अपनी पूरी टीम के साथ अब पूरे देश में राजनीतिक रैलियां करने के लिए अपनी रणनीति बना रहे है । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी में जान फूंकने के लिए गली गली मोहल्लो तक भारत जोड़ो यात्रा कर आम आदमी और कार्यकर्ता से रूबरू हो रहे हैं । और उधर अमित शाह बूथ लेवल तक के कार्यकर्ता से सीधे संवाद करने के मूड में है
महंगाई होगा मुख्य मुद्दा
जनता की राय माने तो पूरे देश में बढ़ी महंगाई इस वार सबसे बड़ा मुद्दा होगा । मोदी कोरोना के प्रबंधन को भुनाने का प्रयास करेंगे तो कांग्रेश महंगाई को मुद्दा बनाएगी राजस्थान में अशोक गहलोत कई जन कल्याणकारी योजनाओं के सहारे अगला विधानसभा चुनाव जीतने की कोशिश करेंगे । राजस्थान में अशोक गहलोत अब लगातार रोज नई राजनीतिक नियुक्तियां भी कर रहे हैं जिससे कार्यकर्ताओं में जान फूंकी जा सके।
वसुंधरा राजे भी सक्रिय
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया भी अब पूर्ण रूप से चुनावी मोड में आ चुकी हैं उनकी बीकानेर में 9 अक्टूबर को होने वाली रैली का भी खासा जिक्र हो रहा है इस रैली की खास बात है कि इस रैली का पूरा जिम्मा पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी को सौंपा गया है जानकार सूत्रों की यदि बात माने तो बीकानेर संभाग में बीजेपी के सबसे कद्दावर नेता देवी सिंह भाटी ही आम लोगों को बड़ी संख्या में एकत्रित करने में सक्षम है।
आप पार्टी भी बढा़ रही है कदम
पंजाब में जबरदस्त जीत के बाद आप पार्टी भी अब राजस्थान सहित आगामी होने वाले 9 राज्यों के विधानसभा चुनावों में भी अपने प्रत्याशी उतार कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास कर रही है
कंटेंट स्त्रोत- दिनेश रामावत वरिष्ठ पत्रकार