गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के घमासान के बीच आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे ।आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और यह भी पहली बार ही होगा कि किसी विधानसभा सीट के नामांकन के दौरान देश के गृहमंत्री इसमें हिस्सा लेंगे । गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में अपना विजय अभियान जारी रखने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाए हुए हैं । आज वह गोरखपुर शहर की विधानसभा सीट के प्रबुद्ध जनों के साथ संवाद करेंगे । उनके लोगों से घर-घर जाकर वोट मांगने की अपील करने की भी संभावना है । योगी आदित्यनाथ बाबा गोरखनाथ का आशीर्वाद लेकर अपने नामांकन के लिए रवाना होंगे। उनकी नामांकन रैली की व्यवस्थाओं को देखने के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं और हिंदू वाहिनी सेना के कार्यकर्ताओं को इसके लिए जिम्मेदारियां दी गई है।