*900 से ज्यादा नर्सिंग विद्यार्थियों और एनसीसी कैडेट्स की फौज लगी अभियान में
*गर्मी के चलते की विशेष तैयारियां*
बीकानेर 26, जून। उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो महाअभियान का आयोजन बीकानेर सहित प्रदेश के 23 जिलों में रविवार को आयोजित किया जाएगा। प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक जिले के 1,579 पल्स पोलियो बूथों पर जागरूक माता-पिता अपने 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो रोधी वैक्सीन की दो बूंद खुराक पिलाने लाएंगे। जिले की समस्त अस्पतालों, चुनिंदा आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों तथा सार्वजनिक परिसरों पर पोलियो खुराक पिलाने की व्यवस्था की गई है। अभियान का जिला स्तरीय उद्घाटन एसडीएम जिला अस्पताल के बूथ पर किया जाएगा वही सभी बूथों का उद्घाटन स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से करवाया जाएगा।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल द्वारा बिजली कंपनी तथा जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारियों को वैक्सीन संधारण वाले कोल्ड चेन डिपो क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति रखने के निर्देश दिए हैं ताकि वैक्सीन खराब ना होने पाए। वही शिक्षा विभाग को आदेश जारी कर बूथ वाले विद्यालयों को समय पर खुला रखने, आवश्यक टेबल-कुर्सी इत्यदि उपलब्ध करवाने तथा क्षेत्र के बच्चों को मोबिलाइज कराने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग को शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिए हैं साथ ही रोटरी क्लब, लायंस क्लब सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं से सहयोग की अपील भी की है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बूथों पर तैनात करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के नर्सिंग कर्मचारी, पैरामेडिकल स्टाफ, आशा सहयोगिनी व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के दल अपने साजो सामान के साथ तैयार हैं, वही अतिरिक्त आवश्यकता को देखते हुए बीकानेर शहरी क्षेत्र में 9 सरकारी-निजी नर्सिंग कॉलेज के 900 से ज्यादा विद्यार्थियों तथा एनसीसी कैडेट्स को भी प्रशिक्षित किया गया है। विद्यार्थियों को शहरी स्वास्थ्य केंद्रों अनुसार बांट लिया गया है और संबंधित यूपीएचसी द्वारा सघन प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण में डॉ एम ए दाउदी, डॉ मुकेश जनागल, डॉ बिंदु गर्ग, डॉ दिनेश बिनवारा, डॉ बेनजीर अली, डॉ पीके सरीन, डॉ जिब्रान सहित राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत पीएचएम, लेखा सहायक अग्रणी रहे। अभियान को लेकर समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। डॉ अबरार ने वीडियो संदेश जारी कर आमजन से इस अभियान में स्वयं चल कर बूथ पर आने और अपने 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो खुराक दिलाने की अपील की है चाहे पहले कितनी बार भी दवा क्यों न पिलाई गई हो।
अभियान के जिला नोडल अधिकारी एवं आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले के 71 कोल्ड चैन डिपो पर 4 लाख 86 हजार पोलियो वैक्सीन की डोज पहुंच चुकी है जहां से विभिन्न बूथों के लिए स्वास्थ्य कर्मी वैक्सीन को कोल्ड बॉक्स में सुरक्षित करते हुए लेकर जाएंगे। अभियान से संबंधित पोस्टर-बैनर तथा मार्कर भी सभी डिपो तक पहुंचा दिए गए हैं। आमजन को प्रेरित करने के लिए जिले में रिक्शा माइकिंग, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से सघन आईईसी अभियान चलाया गया है।
*1,579 बूथों पर 6,000 से ज्यादा वैक्सीनेटर तैनात*
डा. राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि अभियान के तहत रविवार को जिले में 1579 बूथ, 63 ट्रांजिट टीम, 116 मोबाइल टीम्स, 343 सुपरवाइजर सहित 6 हजार से अधिक वैक्सीनेटर्स की सहायता से 4,32,561 बच्चों को बाईवेलेंट पोलियो वैक्सीन पिलाई जाएगी। 204 हाई रिस्क एरिया पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।