Fri. Feb 14th, 2025

 

*1* दिल्ली में मोदी की रैली, कहा-झाड़ू के तिनके बिखरे, आप-दा के नेता छोड़कर जा रहे; 3 दिन बाद विकास का बसंत आएगा

*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरकेपुरम में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान पीएम ने कहा कि बसंत पंचमी के साथ ही मौसम बदलना शुरू हो जाता है। तीन दिन बाद, 5 फरवरी को दिल्ली में विकास का नया बसंत आने वाला है। इस बार दिल्ली में भाजपा सरकार बनने जा रही है

*3* इस बजट से हर परिवार में खुशी,इनकम टैक्स पर इतनी बड़ी राहत पहले कभी नहीं, कांग्रेस अपना खजाना भरने के लिए टैक्स लेती है, बीजेपी पसीने की कमाई में सेंध नहीं लगाती,यह बजट मिडिल क्लास का जेब भरने वाला है – पीएम मोदी

*4* पीएम मोदी ने दी वसंत पंचमी की शुभकामनाएं, अमित शाह बोले- सबके जीवन में खुशियां लाएं मां सरस्वती

*5* लोकसभा में कल पेश होगी वक्फ विधेयक पर JPC रिपोर्ट, विपक्षी सांसद का आरोप- बिना बताए हटा दी गईं आपत्तियां

*6* तेलंगाना में मंत्री से नाराज कांग्रेस के 10 विधायकों ने दिखाए तेवर, सीएम रेवंत रेड्डी को बुलानी पड़ी आपात बैठक

*7* मिडिल क्लास है जरुरी – फैसला एक, असर सीधे 330 सीटों पर… मिडिल क्लास पर ऐसे ही इतनी मेहरबान नहीं हो रही मोदी सरकार

*8* महाकुंभ में अब तक 34 करोड़ ने डुबकी लगाई, हेलिकॉप्टर से भीड़ और सुरक्षा की मॉनिटरिंग; प्रयागराज में 4 फरवरी तक वाहनों की एंट्री बंद

*9* महाकुंभ में भगदड़: सीएम योगी ने कहा- हादसे के जिम्मेदारों पर गिरेगी गाज, पुलिसकर्मियों पर हो सकती है कार्रवाई

*10* महाकुंभ हादसे को लेकर दाखिल जनहित याचिका का सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, तीन फरवरी को होगी सुनवाई

*11* मुश्किल में बाबा रामदेव, केरल की अदालत ने जारी किया गैर-जमानती वारंट; बालकृष्ण पर भी कार्रवाई

*12* गुजरात में बस खाई में गिरी, 5 श्रद्धालुओं की मौत, 35 जख्मी, सभी MP के रहने वाले; 48 तीर्थयात्री त्र्यंबकेश्वर से द्वारका जा रहे थे

*13* महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप: फाइनल में भारत के सामने 83 रन का लक्ष्य, लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने पर नजर,दक्षिण अफ्रीका की पारी 82 रन पर सिमट गई।

*14* WTO में उठेगी बात, ट्रंप की टैक्स मनमानी पर गुस्सा; चीन, कनाडा और मैक्सिको भड़के

*15* 10 राज्यों में कोहरा, राजस्थान में कल से बारिश, MP में तापमान 32° पार, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी
*==============================*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *