अजमेर 12 जून । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की *सेकेंडरी ,प्रवेशिका और सेकेंडरी* *(व्यवसायिक ) परीक्षा का परीक्षा* *परिणाम सोमवार मध्यान्ह 3:00 बजे* घोषित किया जाएगा | *शिक्षा मंत्री डा.बी .डी .कल्ला जयपुर स्थित शिक्षा संकुल के कॉन्फ्रेंस हाल* में यह परिणाम घोषित करेंगे ।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव श्रीमती मेघना चौधरी ने बताया कि *सेकेंडरी परीक्षा के लिए इस वर्ष 10,36,626 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं ।इसी तरह प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7,229 और माध्यमिक ( व्यवसायिक ) के लिए 56,215 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं ।बोर्ड के ये परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट w.w.w. rajeduboard पर उपलब्ध होगा ।