पंजाब में राष्ट्रीय एकता सद्भावना शिविर आयोजित
प्रसिद्ध गांधीवादी विचारक डॉक्टर एसएन सुब्बाराव के 96 वें जन्मदिन पर देशभर के युवा डॉ एसएन सुब्बाराव को श्रद्धांजलि देने के लिए और उनके कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरीके से कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं । डॉक्टर सुब्बाराव के जन्मदिन के जन्मदिन को हर्षोल्लास से मनाने के लिए पंजाब के खुडूर शाहिब गुरुद्वारा में देश के लगभग सभी हिस्सों
से युवा सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर में हिस्सा ले रहे हैं। इस राष्ट्रीय कैंप के संयोजक युवा समन्वयक अमरीक सिंह ने बताया कि डॉक्टर सुब्बाराव जी युवाओं के चहते थे उन्ही के जन्मदिन को मनाने के लिए पंजाब सहित दिल्ली ,राजस्थान उत्तर प्रदेश ,बिहार ,आंध्र प्रदेश ,नागालैंड,तमिलनाडु उड़ीसा, उड़ीसा गुजरात मध्य प्रदेश अरुणाचल प्रदेश मेघालय जम्मू कश्मीर आदि अनेक राज्यों से युवा इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। राष्ट्रीय शिविर के दौरान देशभर के युवा हजारों पौधों का पौधारोपण कर रहे हैं साथ में पूरे इलाके में स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई का कार्य भी सामाजिक रूप से मिलकर कर रहे हैं।
शाम को प्रतिदिन अलग-अलग राज्यों के युवा युवतियों द्वारा अपने प्रांत की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर रहे हैं।
देशभर से आए युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए डॉक्टर सुब्बाराव के साथ लंबे समय तक रहे डॉक्टर सिद्धू, संजय राय, जगदीश चौधरी सुरेश राठी,आरसी गुप्ता , अजय पांडे आदि शिविर का जिम्मा संभाल रहे हैं।