अलवर । 7 फरवरी 25 दिनाक 6 फरवरी से 8 फ़रवरी तक आयोजित राष्ट्रिय मास्टर ऐथेलेटिक प्रतियोगिता मै बीकानेर के 85 वर्ष के कन्हैया लाल सुथार ने 5 किलोमीटर पैदल चाल मै कांस्य पदक जीता वही महिला वर्ग मै ममता भाटी ने भाला फैक् मै कांस्य पदक प्राप्त किया । टीम में शामिल किशोरी वल्लभ व्यास ने बताया कि बीकानेर के सभी बुजुर्ग खिलाड़ियों का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा।
इस उपलब्धि पर अन्त राष्ट्रिय धावक तथा संगठन संरक्षक मोहन सिंह एवम बीकानेर अध्यक्ष हुलाश चंद व्यास ने इनको बधाई दी है।