गांधी ने पूरे जीवन सत्य को जिया तभी रहे सफल- श्याम नारायण रंगा
बीकानेर 22 जून । शांति एवं अहिंसा विभाग जयपुर के निर्देशन में बीकानेर में आयोजित हो रहे उपखंड स्तरीय गांधी एवं शांति प्रशिक्षण शिविर का प्रारंभ आज रविंद्र रंगमंच पर हुआ । गांधी शांति प्रकोष्ठ के संयोजक संजय आचार्य के संयोजन में हो रहे इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए प्रख्यात गांधी विचारक श्याम नारायण रंगा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि गांधी ने सदैव सत्य का सहारा लिया और उसी वजह से भारत के हजारों लोगों ने उनका अनुसरण किया । गांधी सदैव सत्य के मार्ग पर चलें और देश को आजाद कराने में अपनी महती भूमिका निभाई ।
गांधी ने सदैव अहिंसा का मार्ग अपनाया वह विचारों से भी किसी व्यक्ति के प्रति हिंसा की भावना नहीं रखते थे । इसी कारण गांधी आज भी देश में और विश्व में सर्वमान्य है। उन्होंने संभागीयों से सीधी बात करते हुए कहा कि शांति अहिंसा प्रकोष्ठ द्वारा लगातार कई प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन बीकानेर में हुआ है कितने लोगों ने इमानदारी से गांधी के जीवन दर्शन को अपने जीवन में उतारा है ।
50,000 गांधी प्रेरक प्रेरकों की भर्ती
जिला संयोजक संजय आचार्य ने बताया की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरे राज्य में 50000 गांधी प्रेरकों की नियुक्ति करने का बड़ा कदम उठाया है इन प्रेरकों के माध्यम से जन-जन तक गांधी के विचारों को पहुंचाया जाएगा।
।