बीकानेर, 24 जनवरी। करुणा इण्टरनेशनल, बीकानेर द्वारा 26 जनवरी 2025 को दोपहर 2 बजे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘गणतंत्र दिवस उल्लास के साथ’ एवं नवीन कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन टी. एम. आडिटोरियम में होंगे। कार्यक्रम के समन्वयक गिरिराज खैरीवाल के मुताबिक नगर की 16 शिक्षण संस्थाओं द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां पेश की जाएंगी। बोथरा गर्ल्स कॉलेज की ओर से सड़क सुरक्षा जागरूकता लघु नाटक पेश किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष मेघराज बोथरा ने बताया कि इस दौरान नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया जाएगा।
संस्था के सचिव राजेश रंगा ने बताया कि बीकानेर (पश्चिम) के विधायक जेठानंद व्यास, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल पण्ड्या, बीकानेर, ड्यूस बैंक, यू. एस. ए. के डायरेक्टर पंकज ओझा, टेक्नीकल यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार रचना भाटिया एवं
जिला शिक्षा अधिकारी (मा. शि.) गजानंद सेवग अतिथियों के रूप में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। संस्था के उपाध्यक्ष संपतलाल दूगड़ के अनुसार संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पदम चंद छाजेड़ एवं राजस्थान राज्य प्रभारी भूपेश चारण भी विशिष्ट अतिथियों के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को संस्था के डायरेक्टर जतनलाल दूगड़ की अध्यक्षता में आयोजित हुई
मिटिंग में विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर विचार विमर्श किया गया तथा अलग-अलग कार्यभार सौंपे गए। संस्था के शिक्षा अधिकारी घनश्याम साध, बीकानेर पश्चिम के प्रभारी हरिनारायण आचार्य, उपसचिव सौरभ बजाज एवं प्रभुदयाल गहलोत, कोषाध्यक्ष भैंरूदान सेठिया, उपाध्यक्ष मनोज व्यास इत्यादि को विभिन्न व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी गई।
*प्रेषक*
*राजेश रंगा (सचिव)*