🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग ~ 🌞
⛅ दिनांक – 23 जनवरी 2022
⛅ दिन – रविवार
⛅ विक्रम संवत – 2078
⛅ शक संवत -1943
⛅ अयन – उत्तरायण
⛅ ऋतु – शिशिर
⛅ *मास – माघ
⛅ पक्ष – कृष्ण
⛅ तिथि – पंचमी सुबह 09:12 तक तत्पश्चात षष्ठी
⛅ नक्षत्र – उत्तराफाल्गुनी सुबह 11:09 तक तत्पश्चात हस्त
⛅ योग – अतिगण्ड दोपहर 12:50 तक तत्पश्चात सुकर्मा
⛅ राहुकाल – शाम 05:00 से शाम 06:23 तक
⛅ सूर्योदय – 07:19
⛅ सूर्यास्त – 18:21
⛅ दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
🌙 चन्द्रमा आज सम्पूर्ण दिवारात्रि कन्या में ।
🕉️ आज जन्म लेने वाले बच्चों के नाम
🕉️ ( पी, पु, ष, ण, ठ, )
आदि अक्षरो पर रखे जा सकते है ।
इनकी जन्म की राशि कन्या है ।
कन्या राशि का स्वामी ग्रह बुध है ।
इनका जन्म पाया रजतपाद से है ।
⛅ व्रत पर्व विवरण – नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती (दि. अ.)
💥 विशेष – पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)