बीकानेर से 6 विधायकों में से केवल एक सुमित गोदारा मंत्री
पिछली सरकार में तीनों विधायक बने मंत्री
भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का गठन कर दिया गया है फिर भी अब वंचित विधायकों को मंत्रियों की बची पांच रिक्त सीटों पर आस बनी हुई है । इन पांच सीटों पर राजस्थान के कदवार नेता प्रतिपक्ष रहे राजेंद्र राठौड़ प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और संघ कोटे से बने कई विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है लेकिन अब यह लोकसभा चुनाव के बाद ही संभावित लग रहा है।
*केबिनेट मंत्री*
1. श्री किरोड़ी लाल मीणा, समाईमाधोपुर
2. श्री गजेंद्र सिंह,
3. श्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, झोटवाडा
4. श्री बाबू लाल खराड़ी, झाड़ोल, उदयपुर
5. श्री जोगा राम पटेल, लुंनी, जोधपुर
6. श्री मदन दिलवार रामगंज मंडी, कोटा
7. श्री सुरेश सिंह रावत, पुष्कर, अजमेर
8. श्री अविनाश गहलोत, पाली
9. श्री जोराराम कुमावत, सुमेरपुर
10. श्री हेमंत मीणा, प्रतापगढ़
11. श्री कन्हैया लाल, मालपुरा, टोंक
12. श्री सुमित गोदारा, बीकानेर
*राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार*
1. श्री संजय शर्मा, अलवर
2. श्री गौतम कुमार दक्ष, बड़ी सादड़ी, चित्तोड़
3. श्री झावर सिंह, श्रीमाधोपुर
4. श्री सुरेंद्रपाल सिंह, करणपुर
5. श्री हीरालाल नागर, कोटा
*राज्यमंत्री*
1. श्री ओटा राम देवासी, सिरोही
2. डॉ मंजू बाघमार, जायल
3. श्री विजयसिंह चौधरी, नावा, नागौर
4. श्री कृष्ण कुमार विश्नोई, गुढा, बाड़मेर
5. श्री जवाहर सिंह, नगर, भरतपुर