कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर !
इस से नेता बने अर्जुन राम मेघवाल चौथी बार बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए गए हैं । मोदी सरकार में पिछले दो कार्यकाल में अर्जुन नाम मेघवाल मंत्री रहे हैं एवं नरेंद्र मोदी के प्रमुख समूह में भी शामिल रहे हैं । वर्तमान में केंद्रीय विधि मंत्री पर कार्य कर रहे अर्जुन राम मेघवाल फिर अपनी चौथी बार जीत के लिए चुनावी रण में उतरे हैं।
कांग्रेस मे चल रहा है मंथन !
उधर कांग्रेस ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी के रूप में पिछले प्रत्याशी मदन मेघवाल, पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल और जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। से सूचना मिल रही है कि कांग्रेस इस सीट पर अचानक किसी नए चेहरे को भी उतारने का फैसला कर सकती है। राजस्थान प्रभारी रंधावा और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी दो बार बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में आकर कार्यकर्ताओं के साथ जन संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया है और कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की है।
भाजपा खुश कांग्रेस को एक होने की जरूरत !
भाजपा खेमे में अर्जुन राम को पुनः प्रत्याशी बनाने पर खुशी की लहर दौड़ गई क्योंकि कार्यकर्ताओं को अर्जुन राम मेघवाल की जीत सुनिश्चित लग रही है । कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा यदि कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़े तो इस सीट को जीतना मुश्किल नहीं है । बीकानेर लोकसभा सीट में सर्वाधिक जाट समुदाय के वोट है और यहां जाट समुदाय से रामेश्वर डूडी भी लोकसभा में एक बार कांग्रेस पार्टी के विजयी रहे हैं । माना जा रहा है कि जाट समुदाय जिसके समर्थन में रहेगा उसकी जीत की संभावना दिखाई दे रही है।