Sat. Dec 14th, 2024

पूरा देश होली की मस्ती में

बीकानेर फाल्गुन मास का होली का त्योहार अब परवान पर है पूरे देश में जगह-जगह फाग उत्सव का आयोजन किया जा रहा है । मंदिरों में भगवान का विशेष शृंगार किया जा रहा है और उन्हें रंग बिरंगी सुगंधित अबीर गुलाल से होली खेलाई जा रही है। भारत के विभिन्न प्रांतों में पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता रहा है।

इसी क्रम में राजस्थान के बीकानेर शहर के गली मोहल्लो में रम्मतो का आयोजन चल रहा है। पूरी रात चलने वाले इस आयोजन में सैकड़ों लोग शिरकत करते हैं। बीकानेर के बाहर वशी बीकानेरी लोग भी होली के समय इस का आनंद लेने के लिए बीकानेर में होली मनाने आ जाते हैं

फाग उत्सव का भव्य आयोजन आचार्यों के चौक में

कल दिनांक 12 मार्च को आचार्य के चौक में भव्य फाग उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा पर गुलाब के फूलों से फाग उत्सव खेला गया आयोजन से जुड़े सुधीर व्यास ने बताया कि आचार्य बटालियन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 2 क्विंटल गुलाब के फूलों से भगवान कृष्ण का फाग उत्सव खेला गया और राधा कृष्ण की पारंपरिक जोड़ी ने रासलीला की अपनी प्रस्तुतियां दी आचार्य बटालियन के सभी सदस्यों और आसपास के मोहल्लौ के  लोगों  ने कार्यक्रम में शिरकत की । आयोजन से जुड़े श्री महेंद्र आचार्य ने बताया कि 15 तारीख को आचार्य चौक में प्रतिवर्ष मंचित होने वाली अमर सिंह जी राठौड़ की रम्मत का मंचन भी किया जाएगा। इस रम्मत के मंचन के लिए बसंत पंचमी से अभ्यास चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *