Fri. Feb 14th, 2025

दो शिफ्ट स्कूल के विद्यार्थियों के लिए बड़ी समस्या

बीकानेर। 31 जनवरी। इस बार मौसम बार-बार अपना रुख बदल रहा है पिछले तीन-चार दिन से घना कोहरा सुबह छाया हुआ दिखाई दे रहा है ।

कौहरा @मुरलीधर कालोनी 9:02 AM

स्कूल प्रशासन ने जैसे ही विद्यालयों का समय यथावत किया और फिर कोहरे ने अपना रंग जमाना शुरू कर दिया है । अभी सुबह 9:00 बजे तक बीकानेर में कोहरा छाया हुआ है।  जबकि स्कूल के उन विद्यार्थियों को जिनके विद्यालय दो शिफ्ट हैं उनको सुबह 6:00 बजे कसे  7:00 बजे के बीच घर से निकलना पड़ रहा है । ध्यान मे आया है की कुछ बड़े स्कूल भी एक पारी होते हुए नौनिहालों को सुबह 7:30 बुला रहैं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *