Tue. Oct 8th, 2024

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ, बजरंग के बाद विनेश लौटाएंगी खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड, राजस्थान में कांग्रेस सरकार की 50 हजार भर्तियां रद्द; MP में 12 मंत्री दागी*

*1* लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, आज विकसित भारत यात्रा के लाभार्थियों से संवाद करेंगे पीएम मोदी

*2* अमित शाह बोले- बंगाल CM घुसपैठियों की मदद कर रहीं, कहा- दीदी वोट बैंक के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल रहीं

*3* ‘CAA को लागू करने से कोई नहीं रोक सकता’, बंगाल में बोले अमित शाह, ममता बनर्जी पर लगाया गुमराह करने का आरोप

*4* पुंछ हमले में 15 और संदिग्ध हिरासत में, हालात का जायजा लेने आज घाटी आ रहे हैं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

*5* पूरे साल नहीं बन पाई I.N.D.I.A की रणनीति, बैठकों में ही बीत गया 2023, पीएम के चेहरे और सीटों के बंटवारे को लेकर असमंजस बरकरार

*6* राहुल बोले-अग्निपथ स्कीम ने युवाओं के सपने बर्बाद किए, चंपारण के युवकों संग फोटो पोस्ट कर लिखा- सरकार ने इनकी मेहनत पर पानी फेर दिया

*7* ISRO 1 जनवरी को लॉन्च करेगा पहला पोलरिमेट्री मिशन, XPoSat ब्लैक होल-न्यूट्रॉन तारों पर रिसर्च करेगा; यह अंतरिक्ष में भारत की तीसरी ऑब्जर्वेटरी होगी

*8* सुप्रीम कोर्ट में लंबित 11 मामले में 2024 में सुनवाई होगी, ये मामले देश की दशा-दिशा प्रभावित करेंगे; इनमें ज्ञानवापी, फ्रीबीज मामला शामिल

*9* उपलब्धि: YouTube पर दो करोड़ सब्सक्राइबर्स वाले पहले नेता बने पीएम मोदी, एक महीने में 22 करोड़ व्यूज

*10* राजस्थान में मंत्रिमंडल गठन का इंतजार बढ़ गया है. इस संशय की स्थिति के बीच एक नया रिकॉर्ड बन गया है. इस बार 22 दिन बीतने के बाद भी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है. इससे पहले 1980 में 13 दिन का समय लगा था. गठन नहीं होने के चलते सभी 45 विभागों की जिम्मेदारी सीएम भजनलाल शर्मा के पास ही है.

*11* भजनलाल शर्मा के दो फैसले पड़े भारी, 55 हजार युवाओं का रोजगार छीना ; कांग्रेस ने साधा निशाना

*12* नई सरकार ने दो एक्शन लेते हुए पहले तो राजीव गांधी युवा मित्रों को हटा दिया. फिर 50 हजार महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों की भर्ती प्रक्रिया रद्द कर दी,इंटर्नशिप योजना’ बंद होने पर भड़के युवा, बोले- मुख्यमंत्री पुनविचार करे, हजारों को बेरोजगार कर दिया,

*13* अटल जी के नाम पर रख देते लेकिन राजीव गांधी इंटर्नशिप बंद नहीं करते !युवाओं पर पड़ेगा बुरा असर: गोविन्द सिंह डोटासरा

*14* राजस्थान में एक-दो दिन में मंत्रिमंडल विस्तार होगा, जयपुर से बाहर के विधायकों को फोन किए गए; MP की तरह नए लोगों को मौका मिलेगा

*15* महादेव एप का प्रमोटर चंद्राकर दुबई में नजरबंद, ED के अनुरोध पर यूएई के अधिकारियों ने की कार्रवाई

*16* विनेश फोगाट खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड लौटाएंगी, PM को 2 पेज की चिट्‌ठी लिखी; कहा- हमारे मेडल-अवॉर्ड्स को 15 रुपए का बताया जा रहा है
*==नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन टीम=============================*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *