Wed. Nov 6th, 2024

डाॅ. अर्जुनदेव चारण मुख्य अतिथि होंगे

बीकानेर, 25 अगस्त। युवा साहित्यकार संजय पुरोहित की तीन विधाओं में लिखी गई कृतियों का पाठकार्पण रविवार की सायं 5 बजे नरेन्द्र सिंह ऑडिटोरियम में होगा। इनमें राजस्थानी काव्य संग्रह ‘कुण चितारो‘, व्यंग्य संग्रह ‘अहं सर्वस्वम्‘ और हिंन्दी पुस्तक समीक्षा संग्रह ‘क़िताबों से गुज़रते हुए‘ शीर्षक से पुस्तकों का पाठकार्पण होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता इतिहासविद्, लोक कला मर्मज्ञ एवं साहित्यकार डाॅ. गिरिजा शंकर शर्मा करेंगे। मुख्य अतिथि साहित्य अकादमी नई दिल्ली के राजस्थानी भाषा परामर्श मण्डल के संयोजक एवं प्रख्यात कवि, नाटककार एवं विचारक डाॅ. अर्जुनदेव चारण होंगे जबकि वरिष्ठ साहित्यकार, पत्रकार एवं रंगकर्मी श्री मधु आचार्य ‘आशावादी‘ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। पारायण फाउण्डेशन एवं हिंदी विश्वभारती अनुसंधान परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में राजस्थानी काव्य संग्रह ‘कुण चितारो‘ पर वरिष्ठ कवयित्री श्रीमती मनीषा आर्य सोनी, व्यंग्य संग्रह ‘अहं सर्वस्वम्‘ पर व्यंग्यकार श्री आत्माराम भाटी और समीक्षा संग्रह ‘क़िताबों से गुज़रते हुए‘ पर वरिष्ठ लेखक श्री नगेन्द्र किराडू टिप्पणी प्रस्तुत करेंगे।
कार्यक्रम का संयोजन साहित्यकार, रंगलेखक और पत्रकार श्री हरीश बी. शर्मा करेंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व संजय पुरोहित की राजस्थानी काव्य, अनुवाद, लघुकथा, कहानी, बाल साहित्य सहित विभिन्न विधाओं की 05 पुस्तकें प्रकाशित है। संजय पुरोहित की कहानियां, कविताएं, आलेख, व्यंग्य, बाल कहानियां, अनुवाद, फीचर, समीक्षाएं देश भर की पत्र- पत्रिकाओं में तथा दूरदर्शन व आकाशवाणी द्वारा प्रकाशित, प्रसारित होती रही है। इसके अतिरिक्त केंद्र साहित्य अकादमी द्वारा दौसा, सालासर, उदयपुर नई दिल्ली तथा भोपाल में आयोजित कार्यक्रमों में भी संजय पुरोहित अपनी रचनाओं का वाचन तथा पत्र वाचन कर चुके हैं।
पुरोहित को साहित्य अकादमी के अनुवाद के सर्वोच्च सम्मान के साथ ही राजस्थान सरकार स्टेट अवार्ड, शंभू शिखर राज्य स्तरीय साहित्य विशिष्ट अवार्ड, पं.विद्याधर शास्त्री अवार्ड, मैथिली शरण गुप्त युवा पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *