प्राइवेट छात्रा के रूप में अध्ययन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया
बीकानेर । 26 फरवरी । आज महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर में आयोजित हो रहे दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र विक्टोरियस कान्वेंट स्कूल अंग्रेजी माध्यम की अध्यापिका श्रीमती चंद्र लता पवार गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे । चंद्र लता पंवार ने महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 2020 की समाजशास्त्र विषय की स्नातकोत्तर परीक्षा में पूरे विश्व विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया । श्रीमती चंद्र लता पवार वर्तमान में विक्टोरियस कन्वेंट स्कूल में अध्यापन का कार्य कर रही है । वाणिज्य में स्नातक एवं और B.Ed डिग्री धारी की डिग्री प्राप्त कर चुकी चंद्र लता पवार ने सत्र 2020 में समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की और उन्होंने महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय कि इस स्नातकोत्तर परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया इसी के उपलक्ष में आज महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित हो रहे दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र श्रीमती चंद्र पवार को गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करेंगे । श्रीमती चंद्रकला पवार स्वयं पाठी के रूप में परीक्षा में शामिल होकर विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर एक मिसाल कायम की है । अपने अध्यापन कार्य के साथ-साथ अध्ययन करते हुए उपलब्धि अर्जित की है । विद्यालय प्रबंधक मनोोज व्या एवं समस्त स्टाफ ने उनको आज बधाई दी । श्रीमती चंद्र लता पवार आज महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित हो रहे कार्यक्रम में अपने परिवार सहित शामिल होगी ।