Sat. Dec 14th, 2024

सरकारी और गैर सरकारी समस्त विद्यालयों के लिए वर्ष भर की गाइडलाइन जारी

मध्यावधि अवकाश 7 से 19 नवम्बर तक, शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 5 जनवरी 2024 तक, ग्रीष्मावकाश 17 मई से 23 जून 2024 तक रहेगा

बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने शुक्रवार को शिविरा पंचाग जारी किया है। इसमें नए सत्र की समय अवधि, शैक्षिणक कार्य दिवस, अवकाश सहित तिथियां निर्धारित की गई है। निदेशक कानाराम की ओर से जारी शिविरा पंचाग के अनुसार इस बार नया सत्र एक जुलाई से शुरू होगा, जो 30 जून 2024 तक चलेगा।

240 कार्य दिवस, 53 रविवार

इसमें पंचायत प्रारंम्भिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, संस्कृत शिक्षा और निजी विद्यालयों में 240 कार्य दिवस होंगे। वही 53 रविवार और 73 अन्य अवसरों के अवकाश रहेंगे। कई त्योहार रविवार को होने के कारण उस दिन रविवार और त्योहार का अवकाश एक साथ ही होगा।

26 जून से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया…

शिविरा के अनुसार सभी विद्यालयों में 26 जून से सामान्य प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रवेश की अंतिम तिथि 15 जुलाई और परीक्षा परिणाम घोषित होने के 10 दिन बाद तक रहेगी। (माध्यमिक कक्षाओं के लिए), व्यावसायिक शिक्षा संचालित विद्यालयों में योजना का प्रचार-प्रसार और नवीन विद्यार्थियों के लिए प्रवेश के लिए काउंसलिंग कार्य 26 से 30 जून तक किया जाएगा। अनामांकित एवं ड्राप आउट विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों के प्रवेश सुनिश्चित किए जाए।

यह अवकाश रहेंगे:

स्कूलों में इस बार मध्यावधि अवकाश 7 से 19 नवम्बर तक रहेगा। वहीं शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 5 जनवरी 2024 तक रहेगा। ग्रीष्मावकाश 17 मई से 23 जून 2024 तक रहेगा। वार्षिक परीक्षा, बोर्ड परीक्षा में अंतिम परीक्षा होने के उपरांत विद्यार्थियों को आगामी कक्षा में अस्थायी प्रवेश दिया जाए।

नए सत्र का प्रथम चरण 1 मई से

नवीन सत्र 1 मई 2024 से शुरू होगा और 16 मई तक प्रवेशोत्सव का प्रथम चरण होगा। वहीं 24 से 30 जून 2024 की अवधि में प्रवेशोत्सव के द्वितीय चरण का आयोजन किया जाएगा।

ग्रीष्मकाल में यह रहेगी समय सारणी:
ग्रीष्मकाल में स्कूल संचालन का समय 1 अप्रेल से 30 सितंबर तक होगा, इस दौरान स्कूल 7ः30 से 1ः00 बजे तक (कुल 5ः30 घंटे), प्रत्येक कालांश 35 मिनट का होगा।

शीतकाल में यह रहेगा समय

इसमें कलांश विभाजन का समय 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक रहेगा। इसमें 10ः00 से 4ः00 बजे तक(कुल 6ः00 घंटे) (01 से 06 कालांश 40 निट और 07 से 08 कलांश 35 मिनट) वहीं प्रत्येक शनिवार को स्कूल में नो बैग डे रहेगा।

इन तिथियो में होगी परीक्षाएंः

शिविरा की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार नए सत्र में वार्षिक परीक्षाएं 8 अप्रैल 2024 से 25 अप्रेल तक होगी। स्थानीय परीक्षा परिणाम 30 अप्रेल को घोषित किया जाएगा।

प्रार्थना सभा 25 मिनट की होगी:

प्रार्थना सभा कार्यक्रम के लिए 25 मिनट का समय निर्धारित है। इसमें राष्ट्रगीत, प्रार्थना, योगाभ्यास, सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, समाचार वाचन, प्रतिज्ञा, राष्ट्रगान आदि प्रमुख है। प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार को प्रार्थना सभा में समस्त कार्मिक एवं विद्यार्थी तम्बाकू का उपयोग नहीं करने की शपथ लेंगे।

शैक्षिक सम्मेलन:

जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन इस बार 13 व 14 अक्टूबर तक और राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन 19 से 20 जनवरी 2024 तक रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *