सभी वर्गों और क्षेत्र को साधने की होगी कोशिश
जयपुर। विधानसभा के चुनाव के बाद बहुमत में आई भाजपा सरकार का मंत्रिमंडल का गठन शीघ्र किए जाने की उम्मीद है । मुख्यमंत्री भजनलाल के प्रधानमंत्री से मिलने के बाद मंत्रिमंडल को हरी झंडी मिल गई है अब शीघ्र ही मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा । मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री की शपथ के बाद नए विधायकों को अब मंत्रिमंडल में शामिल होने का इंतजार है। सरकार सरकार भी चाहती है कि शीघ्र ही मंत्रिमंडल का गठन कर विभागों का बंटवारा किया जाए ताकि सरकार के कामकाज को सुव्यवस्थित किया जा सके
बीकानेर से चार विधायक
बीकानेर जिले से 7 सीटों में से 6 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने अपना कब्जा जमाया है इसी के फल स्वरुप अब यहां से भी सर्वाधिक विधायकों को मंत्री बनाने का प्रयास किया जा रहा है इसमें प्रमुखता से चौथी बार जीती बीकानेर पूर्व की विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी दूसरी बार जीते जाट विधायक सुमित गोदारा और खाजूवाला से डॉक्टर विश्वनाथ मेघवाल का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है संघ कोटे से बीकानेर पश्चिम से जीते जेठानंद व्यास को मंत्री बनाने की चर्चा राजनीतिक गलियारों में जोर-जोर से चल रही है। विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह में जेठान व्यास के मोटरसाइकिल पर विधानसभा पहुंचने से चर्चा में आ गए हैं इससे पूर्व बीकानेर के सांसद अर्जुन राम मेघवाल भी संसद भवन साइकिल से जाने से चर्चा में आए और आज प्रधानमंत्री के सबसे निकट माने जाते हैं।
लेट लतीफी में ब्यूरोक्रेसी हावी
सरकार बदलने के बाद मंत्रिमंडल के गठन नहीं होने के कारण कई विभागों से सूचना आ रही है कि वहां ब्यूरोक्रेसी अपने मनमर्जी से विभिन्न फेरबदल अपने स्तर शुरू कर दिए हैं।
हाल ही में शिक्षा निदेशालय बीकानेर में विभिन्न अनुभागों में फिर बदल बदल कर दिया गया जबकि हमेशा परंपरा रही है कि शिक्षा मंत्रालय के नए शिक्षा मंत्री के निर्देशन में ही आवश्यकता अनुसार फिर बदल किया जाता रहा है। सूचना मिल रही है कि खेलकूद विभाग के अनुभाग अधिकारी वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक अशोक व्यास को सतर्कता विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया है जबकि पूरे प्रदेश में 6 नेशनल गमों का आयोजन हो रहा है अब इस पद पर गैर खेलकूद के व्यक्ति को प्रभारी बनाया गया है जिससे आगामी होने वाले राष्ट्रीय खेलों के प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है