Sun. Nov 10th, 2024

उज्जैन में युवा महाकुंभ का आयोजन

अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम, उज्जैन (म.प्र.) में गांधी, विनोबा विचारक परम राष्ट्र भक्त डाॅ. एस.एन. सुब्बाराव ‘भाईजी’ की पुण्य स्मृति में आयोजित भय मुक्त-भूख मुक्त भ्रष्ट्राचार मुक्त एवं नशा मुक्त, स्वस्थ भारत के नवनिर्माण में युवाओं की भूमिका व सामाजिक समरसता और सद्भाव हेतु देश-विदेश से पहुँचेंगे युवा साथीगण*

*युवा कुंभ में 25 राज्यों के युवा भारत का स्वागत करेंगे उज्जैनवासी*

उज्जैन। ‘‘सर्व धर्म मम भाव’’ के प्रणेता 13 वर्ष की उम्र में स्वातंत्र आंदोलन के योगदानी जिन्होंने भारत ही नही विश्व में युवाओं के मध्य अपनी अनोखी पहचान बनाने वाले बैंगलोर में जन्में प्रसिद्ध गांधीवादी और राष्ट्रीय युवा योजना के संचालक-संस्थापक डाॅ. एस. एन. सुब्बाराव ने राष्ट्र में युवा शिविरों के माध्यम से राष्ट्रीय समरसता और सद्भाव की जो अलख जगाई थी इसी क्रम में अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम उज्जैन द्वारा राष्ट्रीय युवा योजना नईदिल्ली के साथ भय मुक्त-भूख मुक्त-भ्रष्टाचार मुक्त-नशा मुक्त स्वस्थ भारत के नवनिर्माण में युवाओं की भूमिका व सामाजिक समरसता और सद्भाव हेतु 3 दिवसीय ‘‘राष्ट्रीय युवा शिविर’’ दिनांक 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2024 तक आयोजित हो रहा है। उक्त शिविर में बिहार, दमन-दीव, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखण्ड, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, उड़ीसा, पाण्डिचेरी, पंजाब, मध्यप्रदेश, उत्तराखण्ड, हिमाचाल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, कर्नाटका, आसाम, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडू, त्रिपुरा, गोआ आदि सहित भारत के 25 राज्यों से अधिक युवाओं की टीम के साथ देश विदेश के युवा सेवाधाम पहुँच रहे है। उत्तप्रदेश शाहजहांपुर विनोबा सेवा आश्रम संस्थापक जिन्होंने 35 हजार किलोमीटर की पद यात्रा करने वाले एवं जमनालाल बजाज पुरस्कार से पुरस्कृत श्री रमेश भैयाजी एवं राष्ट्रीय युवा योजना नईदिल्ली के संजय राय, सेवाग्राम, वर्धा से प्रख्यात मूर्तिकार श्री जालंधर नाथ, अमेरिका से सतपाल एवं श्रीमती सरास बहन सहित झारखण्ड, बिहार, गुजरात, पाण्डीचेरी आदि से युवागण पहुँच चुके है।

शिविर का उद्घाटन 25 अक्टूबर 2024 को विशिष्टजनों की उस्थिति में होगा। शिविर का प्रारम्भ प्रातः 4.55 बजे से होगा। प्रतिदिन प्रातः राष्ट्र ध्वज वंदन होगा और सायंकाल को अवरोहण के अतिरिक्त दिनभर युवाओं को विभिन्न सेवा-शिक्षा-प्रशिक्षण- प्रतिभाओं के उन्नयन और भाषाओं के विनिमय के अतिरिक्त श्रम संस्कार के तहत कार्य होगा और सायं 6 बजे सर्वधर्म प्रार्थना 18 भाषाओं में भारत की संतान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

भारत के कोने-कोने से जाति, धर्म, भाषा, राज्य और राजनैतिक पक्ष के भेदों से उपर उठकर करीब 300 से अधिक युवा ‘‘अंकित ग्राम’’, सेवाधाम आश्रम, उज्जैन में 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2024 तक. रहेगें । उज्जैनवासियों के लिए यह अभिमान का विषय है

वर्ष 2018 में अन्तर्राष्ट्रीय युवा शिविर का आयोजन भी सफलता पूर्वक अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम, उज्जैन द्वारा किया जा चुका है।

*अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम, उज्जैन में राष्ट्रीय युवा शिविर में सहभागिता करने वाले प्रमुख वक्ता*

*उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर के श्री रमेश भइयाजी*

*नागपुर के सुनील मानसिंहका*

*श्री मेघराज जैन, पूर्व राज्यसभा सदस्य मध्यप्रदेश*

*नई दिल्ली के श्री संजय कुमार राय*

*काशी के श्री अजय कुमार पाण्डे*

*वर्धा सेवाग्राम के अनेक देशों में पदयात्रा कर चुके जालंधरनाथ*

*पंजाब के डाॅ. अमरीत सिंह कलेर*

*कुशी नगर के डाॅ. सी.बी. सिंह*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *