Fri. Nov 8th, 2024

बीकानेर । बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से विधायक सिद्धि कुमारी की अनुसंषा से पुर्व विधानसभा क्षेत्र मे 10 जगहों पर ट्यूबवेलों का निर्माण होगा जिससे आने वाली भयंकर गर्मी के दिनो मे होने वाली पानी की किल्लत से क्षेत्र की जनता को निजात मिलेगी विधायक ने इन ट्यूबवेलों को जल्दी ही निर्माण करने का निर्देश विभाग को दिया है विधायक की अनुसंषा से
राजीव गांधी भ्रमण पथ फोर्ट स्कूल के पास ,बजरंग विहार फेज-।।, वल्लभ गार्डन ,शौर्य पार्क बी-ब्लाक करनी नगर ,एम एस कॉलेज के पास ,वैशालीपुरम शिवबाड़ी वार्ड 11 ,जसनाथ चौक चौधरी कालोनी वार्ड 29 ,मोहन नगर के पास, घड़सीसर रोड़ ,महर्षि दयानन्द सरस्वती पार्क, सेक्टर 5 जय नारायण व्यास कॉलोनी भैरूजी मंदिर के पास, तिलक नगर आचार्य श्री तुलसी शांति प्रतिष्ठान, चौधरी कॉलोनी आदि क्षेत्रों मे निर्माण करने की अनुसंशा विभाग को भेज दी है

*इससे पुर्व गत वर्ष भी विधायक सिद्धि कुमारी की अनुसंषा से 10 ट्यूबवेलों का निर्माण करवाया गया था*
विधायक की अनुसंशा से गत वर्ष में भी ट्यूबवेलों का निर्माण करवाया गया था जिनमे कैलाषपुरी, शिव मंदिर के पास।हनुमान नगर, आदर्श विद्यामंदिर के सामने, घडसीसर रोड़ तिलक नगर नागणेचाजी मंदिर के पास ,रानी बाजार, हेडवर्क्स अम्बेडकर कॉलोनी चौधरी कॉलोनी, हेडवर्क्स। एफ.सी.आई. गोदाम के पास, इन्द्रा कॉलोनी।जय नारायण व्यास कॉलोनी, हेडवर्क्स षिवबड़ी केम्पस सहित आदि क्षेत्रो मे 10 ट्यूबवेलों का निर्माण करवाया गया था जिनसे क्षेत्र की जनता को पेयजल सुलभ हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *