परीक्षार्थी बुकलेट मे देंगे परीक्षा पेपर घर पर नहीं ला सकेंगे
बीकानेर। प्रदेशभर में करीब तेरह लाख स्टूडेंट्स मंगलवार से आठवीं बोर्ड एग्जाम देंगे। ग्यारह अप्रैल तक चलने वाले इस एग्जाम का रिजल्ट अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जारी हो जाएगा। बीकानेर जिले में करीब पचास हजार स्टूडेंट्स एग्जाम दे रहे हैं। प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय के शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय की ओर से पूरे प्रदेश में आठवीं बोर्ड परीक्षा ली जाती है। इस परीक्षा के लिए प्रदेशभर में तेरह लाख स्टूडेंट्स ने फॉर्म भरा था। परीक्षा के लिए राजस्थान में नौ हजार चार सौ एक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पंजीयक संजय सिंह सेंगर ने news7zones को बताया कि कि इस बार भी स्टूडेंट्स को सीधे बुकलेट मिलेगी, जिसमें उत्तर लिखने होंगे। अलग से उत्तर पुस्तिका नहीं मिलेगी। स्टूडेंट्स को घर ले जाने के लिए प्रश्न पत्र भी नहीं दिया जाएगा। जो बुकलेट दी जाएगी, उसी में उत्तर लिखकर वापस जमा करानी होगी।
अप्रैल में ही रिजल्ट
सैंगर ने news7zones को बताया कि आठवीं बोर्ड का रिजल्ट अप्रैल के अंतिम सप्ताह में ही जारी करने का प्रयास होगा। तैयारी इसी तरह की गई है कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक सभी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच हो जाए और रिजल्ट स्टूडेंट्स के पास पहुंच जाए। उल्लेखनीय है कि पिछले सत्र में रिजल्ट घोषित करने और मार्कशीट देने में विलंब हो चुका है।