बीकानेर । 19 अप्रैल पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज बीकानेर पहुंची । बीकानेर आने का मुख्य कारण पूर्व विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी की दादी के निधन पर शोक जताने शिवविलास लालगढ़ पैलेस पंहुचकर पूर्व राजमाता सुशीला कुमारी के तेलचित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांसुमन अर्पित किये। साथ ही सुश्री सिद्धि कुमारी जी से मुलाक़ात की।