Sun. Nov 10th, 2024

नाथद्वारा छुट्टियां शुरू होते ही लोग पर्यटक स्थलों एव धार्मिक स्थानों पर पहुंचे लग गए हैं। इसी क्रम में उदयपुर के नाथद्वारा में लोगों का भारी जमावड़ा है ।उदयपुर से 40 किलोमीटर दूर भगवान श्री नाथ बाबा का मंदिर होने के कारण यहां देशभर से दर्शनार्थी पहुंचने लगे हैं । उसमें सबसे अधिक भीड़ राजस्थान गुजरात के लोगों की है । इस कारण नाथद्वारा के सभी होटल और गेस्ट हाउस फुल हो चुके हैं । मंदिर मंडल की तरफ से की तमाम सुविधाओं से लोगों को काफी राहत मिल रही है । श्रीजी कॉटेज और अनेक धर्मशाला में लोगों के रहने की व्यवस्था सुचारू की गई । इसके अलावा यहां के होटल व्यवसायियों के लिए भी कोरोना के बाद सबसे बड़ा सीजन है टूरिस्ट एजेंसियों के साथ-साथ ट्रेवल एजेंसियों के लिए भी अभी यह अच्छी इनकम का समय है। लोग नाथद्वारा दर्शन के अलावा उसके आसपास के विभिन्न दर्शनार्थ स्थलों एवं ऐतिहासिक स्थलों का भी भ्रमण करते हैं ।उसमें विशेष रूप से हल्दीघाटी ,कुंभलगढ़, एकलिंग जी सांवलियाजी ,राजसमंद व उदयपुर के साइड सीन लोग देखा करते हैं। श्रीनाथजी के दर्शन के लिए कोरोना यह वैक्सीन की रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य है ।सुबह 6:00 बजे 8:00 बजे 11:00 बजे दर्शन की व्यवस्था है शाम को 4:00 बजे 6:00 बजे भी दर्शन की व्यवस्थ है मंदिर मंडल की तरफ से श्री नाथ बाबा के अनेकों व्यंजनों का भोग लगाया जाता है । और यह प्रसाद बाहर लोगों को वितरित किया जाता है । लोग अपने सामर्थ्य अनुसार श्री जी बाबा के श्री कृष्ण भंडार में भी अपना सहयोग देते हैं । भीड़ के कारण नाथद्वारा के सारे बाजार भी गुलजार हैं ।यहां भगवान श्रीनाथजी के विभिन्न स्वरूप की तस्वीरें खिलौने कपड़े हैंडीक्राफ्ट की दुकानों में लोगों की बहुत भीड़ र कहती है

https://youtu.be/lswI4dbdyGg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *