Tue. Jul 15th, 2025

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 वायुसेना स्थल, नाल में ग्रीष्मकालीन भाषा शिविर सम्पन्न
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 वायुसेना स्थल, नाल में सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन भाषा शिविर का समापन गुरुवार 19 जून को हुआ जिसमें विद्यार्थियों को नई भाषा के रूप मे असमिया भाषा को पढ़ना, लिखना सिखाया गया ।
शिविर के दौरान विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से असमिया भाषा का इतिहास, भूगोल, वार्तालाप, खानपान, गीत व पोस्टर निर्माण आदि कार्यक्रम करवाए गए ।
विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री शोकत अली ने विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। उन्होंने बताया कि यह शिविर एक भारत श्रेष्ठ भारत की झांकी को प्रदर्शित करता है। इन शिविरों के माध्यम से बच्चों को अपनी सांस्कृतिक विविधता को लेकर समझ विकसित होती है।
विद्यार्थियों ने भी अपने विचार साझा किए और शिविर को लेकर अपना उत्साह प्रदर्शित किया ।
इस शिविर को विद्यालय के नवनीत साध ,स्नातकोत्तर शिक्षक कंप्यूटर विज्ञान व लालसिंह चारण, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक हिन्दी संचालित कर रहे थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *