आज का हिन्दू पंचांग
⛅ दिनांक – 24 जनवरी 2022
⛅ दिन – सोमवार
⛅ विक्रम संवत – 2078
⛅ शक संवत -1943
⛅ अयन – उत्तरायण
⛅ ऋतु – शिशिर
⛅ *मास – माघ
⛅ पक्ष – कृष्ण
⛅ तिथि – षष्ठी सुबह 08:43 तक तत्पश्चात सप्तमी
⛅ नक्षत्र – हस्त सुबह 11:15 तक तत्पश्चात चित्रा
⛅ योग – सुकर्मा सुबह 11:12 तक तत्पश्चात धृति
⛅ राहुकाल – सुबह 08:41 से सुबह 10:04 तक
⛅ सूर्योदय – 07:19
⛅ सूर्यास्त – 18:22
⛅ दिशाशूल – पूर्व दिशा में
🌙 चन्द्रमा आज रात्रि 11,05 तक कन्या राशि मे
उसके बाद तुला राशि मे
🕉️ आज जन्म लेने वाले बच्चों के नाम
🕉️ ( ठ, पे, पो, र, री, )
आदि अक्षरो पर रखे जा सकते है ।
रात्रि 11,05 तक जन्मे जातको की जन्म राशि कन्या है ।
उसके बाद जन्मे जातको की जन्म राशि तुला है ।
कन्या राशि का स्वामी ग्रह बुध है ।
ओर तुला राशि का स्वामी ग्रह शुक्र है ।
इनका जन्म पाया रजतपाद से है ।
⛅ *व्रत पर्व विवरण – *
💥 विशेष – षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)