बीकानेर, 30 सितंबर। वन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा मंगलवार प्रातः 5 बजे बीकानेर पहुंचेंगे और सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे।
श्री शर्मा प्रातः 10 बजे मेघासर-कोलासर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विश्व पर्यावरण संरक्षण के लिए महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित मूक बधिर बच्चों एवं ग्राम वासियों द्वारा 2511 पौधों के पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 12:15 बजे वानिकी सेटेलाइट प्रशिक्षण केंद्र पुलिस प्रशिक्षण स्कूल बीकानेर द्वारा आयोजित 119वें वनरक्षक आधारभूत प्रशिक्षण सत्र के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। यह कार्यक्रम वेटरनरी ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। वन मंत्री दोपहर 3 बजे बीकानेर से अलवर के लिए प्रस्थान करेंगे।
