दुःखदायक समाचार
काशी के मूर्धन्य विद्वान पं लक्ष्मीकांत दीक्षित गुरुजी परम सायुज्य को प्राप्त हुए। अंतिम यात्रा 11 बजे उनके निवास स्थान मंगलागौरी से निकलेगी। गुरुजी अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य आचार्य थे। इनका बीकानेर नगरी से पिछले कई दशकों से लंबा जुड़ा रहा है बीकानेर के धरणीधर में आयोजित लक्ष्य चंडी महायज्ञ एवं अनेकों धार्मिक कार्यक्रमों में श्री लक्ष्मीकांत जी दीक्षित का बीकानेर आगमन रहता था । बीकानेर के सैकड़ो धर्म प्रेमियों का इसे लंबा रिश्ता रहा है सागर स्थित श्री राम लक्ष्मण भजन आश्रम मे भी श्री सर्वेश्वरानंद सरस्वती महाराज और श्री श्रीधरारानंद सरस्वती गुरु जी महाराज के सानिध्य में हुए विभिन्न आयोजनो में श्री लक्ष्मीकांत जी दीक्षित शामिल हुए हैं।
