बीकानेर। नाल में तेल और गैस की खोज का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है । पिछले दिनों केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस खोज अभियान की शुरुआत की । भारत सरकार के उपक्रम ONGC के वैज्ञानिक इस अभियान को सकारात्मक परिणाम की ओर ले जाने का भर्षक प्रयास कर रहे हैं । युवा वैज्ञानिक भूगर्भ शास्त्री 24 घंटे लगातार तेल और गैस की खोज के कार्य में अपनी टीम के साथ पूरी मुस्तादी से से लगे हुए हैं । नाल और दहिया गांव के निकट स्थापित इस प्रोजेक्ट संयंत्र में युवा भूगर्भ शास्त्री इस तरह से कार्य कर रहे हैं जैसे की कोई एक सेना की एक टुकड़ी अपनी पूरी ताकत के साथ किसी अंजाम तक पहुंचने की कोशिश कर रही हो। शहर और आबादी से दूर अस्थाई कंटेनर्स में अपने सभी तकनीकी उपकरणों के साथ कार्य का बारीकी से निरीक्षण कर रहे हैं। प्रोजेक्ट से जुड़े वह गर्भ शास्त्री श्री मीणा ने बताया कि 31 जनवरी तक उम्मीद है कि यहां हमें कोई सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो जाएंगे।