नवगठित जिलों की कमान भी आईएएस अधिकारियों को
जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरे राज्य में अपने प्रशासनिक बेड़े में बड़ा फेरबदल किया है । इसी के साथ 19 नवगठित जिलों में भी प्रशासनिक अधिकारियों को कमान सौंप दी है। विपक्ष का कहना था कि अशोक गहलोत द्वारा गठित किए गए नए जिलों का परिक्षेत्र भौगोलिक स्थिति एवं लोगों की राय के अनुकूल नहीं है और यह जिले अपने व्यवहारिक रूप में नहीं आ सकते हैं लेकिन अशोक गहलोत ने सभी की मंशा को किनारे करते हुए इन जिलों के मुखिया भी अब पदस्थापित कर दिए हैं। आने वाले समय में सभी जिलों को जिला कलेक्टर के साथ जिला स्तर के सभी अधिकारी प्राप्त होने की संभावना है। जिससे जिले की समस्त प्रशासनिक गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित की जा सकेगी।