हिंदू नव वर्ष नव संवत्सर 2080 का शुभारंभ
हिंदुओं का नववर्ष नवसंवत्सर 2080 आज से प्रारंभ हो रहा है । हिंदू पंडितों और ज्योतिष आचार्यों के अनुसार 3 साल के बाद एक बार फिर बुद्धादित्य और गजकेसरी योग के साथ आजसे चैत्र नवरात्रा की शुरुआत होगी । घर-घर घट स्थापना के साथ नव दुर्गा के नौ रूपों की पूजा होगी ।पूरे 9 दिन होने वाले अनेक धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ कन्याओं का पूजन किया जाएगा और कन्याओं को भोजन भी करवाया जाएगा । पूरे देश में मां नव दुर्गा के सभी रूपों आराधना की जाएगी । विभिन्न मंदिरों में विशाल रूप में मेलों का आयोजन भी होगा । भारत में शुभ मुहूर्त ऐसे पूरे दिन रहेगा लेकिन फिर भी मुख्य घटस्थापना के प्रातः 6:33 से 7:40 बजे, 11ः14 से दोपहर 12:10 तक और 6:33 सुबह से सुबह 9:33 घट स्थापना का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त रहेगा।